देश
इजराइल के गाजा सिटी खाली करने के आदेश,UN बोला- ये 10 लाख लोगों की जिंदगी से खिलवाड़
इजराइल ने गाजा के लोगों से कहा है कि वो गाजा सिटी खाली कर दें। 24 घंटे में वादी गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनी वहां से हट जाएं। वहां रहने वाले लोग उनके दुश्मन नहीं हैं। वो केवल हमास का खात्मा करना चाहते हैं। दूसरी ओर हमास ने लोगों से कहा है कि वो अपनी जगह छोड़कर कहीं न जाएं, जहां हैं वहीं बने रहें।
वहीं, इजराइल के आदेश पर UN के प्रवक्ता ने कहा है कि इस इलाके में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। ये गाजा की आधी आबादी है। इन्हें इतने कम समय में वहां से हटने का आदेश देना उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने जैसा है। इससे मानवीय संकट पैदा होगा। UN ने अपील की है, इजराइल इस ऑर्डर को वापस ले।
इस बीच हमास ने बताया है कि गाजा पर की गई इजराइल की एयरस्ट्राइक में 13 इजराइलियों की मौत हुई है। ये उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद बंधक बना लिया था। जंग के 7वें दिन अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की है।
इजराइली सेना ने गलती मानी
इजराइल की सेना ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वो 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले को रोकने में नाकाम रहे। इजराइली सेना चीफ ने कहा- लोगों की रक्षा करना सेना का काम है, लेकिन हम इसमें नाकाम रहे। ये हमारे लिए सीख है। अब समय जंग का है।
भारत ने 212 लोगों को एयरलिफ्ट किया
इजराइल-हमास जंग के बीच भारत सरकार ने इजराइल में फंसे अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह 212 भारतीय नागरिकों को लेकर एअर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची।
दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सबका स्वागत किया। भारतीय समय के अनुसार इजराइल के डेविड बेनगुरिअन एयरपोर्ट से गुरुवार देर रात 12:44 बजे फ्लाइट ने भारत के लिए उड़ान भरी थी। इजराइल में करीब 18 हजार भारतीय रहते हैं।
दूसरी तरफ, हमास ने इजराइल के हमले के खिलाफ शुक्रवार को दुनिया भर में विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है। फिलिस्तीनियों को वेस्ट बैंक और पूर्वी यरूशलम की अल-अक्सा मस्जिद तक मार्च निकालने को कहा गया है।
अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनी पूरे दिन रुकेंगे। यहां जुमे की नमाज के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। हमास ने अपने समर्थकों को इजराइली सैनिकों से भिड़ने की खुली छूट दे दी है। वहीं इजराइल ने विदेशों में अपने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है।
गाजा में 447 बच्चों की मौत
12 अक्टूबर को हुए हमलों में 151 फिलिस्तिनियों की मौत हुई, जिसके बाद गाजा में कुल मौतों का आंकड़ा 1,417 हो गया। इनमें 447 बच्चे हैं और 6,268 लोग घायल हुए हैं। अलजजीरा के मुताबिक, 6 दिन में गाजा की 22 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह हुई हैं। 10 अस्पतालों, 48 स्कूलों को भी नुकसान पहुंचा है। UN के मुताबिक गाजा में 3 लाख से ज्यादा लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं।
इजराइल में भी कई बच्चों की मौत हुई है। इनका आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि हमास के हमले में 40 नवजातों की मौत हुई है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को उनकी विजिट के दौरान नवजातों के शवों की तस्वीरें दिखाईं।
वहीं, इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने जानकारी दी है कि हमास ने 7 अक्टूबर को हमले के बाद सुफा में 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद एक ऑपरेशन के तहत उन्हें जिंदा बचा लिया गया। इसमें हमास के 60 आतंकियों को मार गिराया गया और 26 को पकड़ लिया। पकड़े गए आतंकियों में से एक हमास का उप कमांडर मुहम्मद अबू अली है। इस ऑपरेशन का वीडियो इजराइल ने आज जारी किया है।
गाजा के मुर्दा घरों में लाशें रखने की जगह नहीं
इजराइल की लगातार की जा रही एयर स्ट्राइक में गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के मुर्दा घर में लाशों की बाढ़ सी आ गई है। ज्यादातर शव ऐसे हैं जिनकी पहचान तक नहीं हो पा रही है और न ही उनके लिए कोई पूछताछ करने आ रहा है। अस्पतालों में मौजूद डॉक्टरों और अधिकारियों का कहना है कि उनके पास लाशें रखने की जगह कम पड़ रही है।
गुरुवार रात की गई इजराइल की स्ट्राइक में 45 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। ये स्ट्राइक एक गाजा में जबालिया रेफ्यूजी कैंप पर की गई थी। लोगों का कहना है कि इलाके में इजराइल की स्ट्राइक तब हुई जब वहां पहले की गई स्ट्राइक से मलबे में फंसे शवों और घायलों को निकाला जा रहा था।
इजराइल ने लोगों को गाजा पट्टी खाली करने को कहा
इजराइल ने लोगों को गाजा पट्टी खाली करने को कहा है। सेना ने आसमान से पर्चे गिराए हैं। इन पर लिखा है- हमास के हमलों की वजह से इजराइली सेना जवाब दे रही है। जिन इमारतों में हमास काम कर रहा है, उन्हें तबाह कर दिया जाएगा।
इजराइल बोला- गाजा पहले बंधकों को छोड़े, फिर बिजली-पानी देंगे
इंटरनेशनल राइट्स ग्रुप्स का कहना है कि गाजा में इजराइल के बिजली सप्लाई रोक देने के बाद से वहां अस्पताल मुर्दाघर बन जाएंगे। दरअसल, 9 अक्टूबर को गाजा बॉर्डर पर कब्जे के बाद इजराइल ने गाजा तक होने वाली बिजली सप्लाई रोक दी थी। जिसके बाद 11 अक्टूबर को पूरे गाजा में बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। 5 में से 3 वाटर प्लांट्स ने भी काम करना बंद कर दिया है।
वहीं, इजराइली मंत्री ने कहा है कि गाजा जब तक बंधक बनाए गए इजराइलियों को छोड़ नहीं देता, तब तक उसे बिजली-पानी नहीं मिलेगा।
गाजा में UN एजेंसी के पास सिर्फ 12 दिन का खाना-पानी बचा
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में फिलिस्तीनी रिफ्यूजी के लिए काम कर रही UN रिलीफ एंड वर्क एजेंसी के पास बहुत कम मात्रा में खाना और पानी बचा है। इस मात्रा से सिर्फ 12 दिन का काम चल सकता है। इसके बाद 1 लाख 80 हजार लोगों के भूखे रहने की नौबत आ जाएगी।
एजेंसी की डिप्टी डायरेक्टर जेनेफर ऑस्टिन ने कहा- सड़कों पर मलबा है, रास्ते बंद हो गए हैं। कम्युनिकेशन लाइन कट गई है। लोगों की मदद करने में काफी मुश्किलें हो रही हैं।
You must be logged in to post a comment Login